
बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी) जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जमुआटाड़ में धान से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधूडिह की ओर से बलरामपुर की दिशा में आ रहा धान लोड ट्रैक्टर जैसे ही पंचायत भवन के पास पहुंचा, उसी समय सड़क किनारे पैदल चल रहे लगभग 22 वर्षीय युवक सोट चेरवा को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर सीधे खेत में जा घुसा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और उस पर ओवरलोड धान भरा हुआ था, जिसके कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया।
