
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चुनावी कार्य के दौरान एक बी.एल.ओ. को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देशभर में बी.एल.ओ. पर बढ़ते कार्यदबाव और तनाव को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम चुमरा में पदस्थ बी.एल.ओ. शब्बीर आलम ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के अनुसार जब वे घर-घर सर्वे कर रहे थे, उसी दौरान अकबर खान नामक व्यक्ति ने रास्ता रोककर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत में यह भी दर्ज है कि अकबर खान आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, बी.एल.ओ. का उससे पुराना विवाद चल रहा है, इसी कारण उसने रंजिशवश सर्वे करने से मना किया और धमकी देते हुए कहा—
“अगर दोबारा सर्वे करने आए, तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।”
इस घटना के बाद बी.एल.ओ. ने प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा—
“शासकीय कार्य में बाधा डालने या कर्मचारी को धमकाने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
