बलरामपुर/दहेजवार। खसरा नंबर 221, ग्राम दहेजवार में Parhit Charitable Society द्वारा हर माह की तरह इस महीने भी विधवा महिलाओं के लिए निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 30 से अधिक विधवा महिलाओं को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की गई।

सोसायटी की ओर से इस बार वितरित की गई राशन किट में 5 किलो गेहूँ, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, चाय पत्ती, 1 किलो तेल, 2 किलो आलू और 1 किलो प्याज शामिल रहा।
राशन वितरण के दौरान सोसायटी के कई सक्रिय सदस्य Naveen Gupta, Shubham, Brijlal, Vinod, Rohit एवं Sanjay भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने Parhit Charitable Society के इस निरंतर जारी प्रयास की सराहना करते हुए इसे मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बताया। सोसायटी का कहना है कि आगे भी जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेंगे।
