
विस्फोटक सामाग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों को परिवहन शर्तों के उल्लंघन करने पर ट्रक एवं भारी मात्रा में विस्पोटक साम्रागी को किया गया जप्त,
बलरामपुर/रिपोर्ट (आफताब आलम) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से) के सतत् मार्गदर्शन में जिले में अवैध पदार्थों के परिवहन पर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, तथा विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत बार्डर नाका प्वाइंट पर नाकाबंदी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घंटे लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 11नवंबर.2023 की दरम्यानी रात्रि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बार्डर में स्थित ग्राम तुगवां चेक पोस्ट में चौकी प्रभारी बलंगी हमराह स्टाफ एवं एसएसटी व जीएसटी टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे भारत बेंज ट्रक वाहन क्रमांक RJ 06 GD 2810 को चेक करने हेतु रोका गया, वाहन चालक एवं परिचालक से नाम पता पुछने पर वाहन चालक अपना नाम पता सुरेश चंद चौधरी पिता शंकर लाल जाट उम्र 28 साल सा० किरापुरा वार्ड क्रमांक 01 थाना-पुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं परिचालक अपना नाम पता राजकुमार सेन पिता गिरधारी लाल सेन जाति नाई उम्र 25 साल सा० सुलखनीया थाना परीहारा जिला चुरू राजस्थान बताया।
वाहन के चेकिंग में वाहन के अन्दर ट्राली में विस्फोटक सामग्री TIGER & EXPLOSIVE 120 BOX, कुल वजन 3000 किग्रा TIGER POWER 90 & EXPLOSIVE 40 BOX कुल 1000 किया DF INDO CORD & DF INDO CORD 08 BOX कुल लंबाई 12000 मीटर जिसका वजन 240 किया होना बताया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष चेकिंग करने पर वाहन में उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ होना पाया गया वाहन चालक को वाहन में लोड विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज, रूट चार्ट, विधिवत् सूचना एवं वाहन के दस्तावेज तथा स्वयं का लायसेंस प्रस्तुत करने हेतु धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो वाहन चालक के द्वारा नोटिस के जवाब में विस्फोटक से भरी ट्रक को हनुमना रीवा, मध्यप्रदेश से सीधी सिंगरौली, सुरजपुर, कोरबा, रायगढ़ होते देवनारायण ड्रीलिंग एवं ब्लास्टिंग बलौदा जॉजगीर थापा लेकर जा रहा था, रूट चार्ट में जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति, रूट / बीट पास नहीं है, लिखकर दिया। वाहन चालक के द्वारा रूट चार्ट एवं विधिवत् सूचना देने संबंधित नियमों को उलंघन से नक्सल प्रभावित जिला बलरामपुर में नक्सलियों के कब्जे में चले जाने से मानव जीवन को संकटापन्न उत्पन्न होने की संभावना थी जो विधिसम्मत नहीं होने से चालक के कब्जे से विस्फोटक सामग्री TIGER & EXPLOSIVE 120 BOX 3000 किया TIGER POWER 90 – EXPLOSIVE 40 BOX कुल 1000 किया DF INDO CORD & कुल वजन DF INDO CORD 08 BOX कुल लंबाई 12000 मीटर जिसका वजन 240 किया कुल जुमला कीमती 3,11,240 रू एवं भारत बेंज ट्रक वाहन क्रमांक RJ 06 GD 2810, किमती लगभग 30,00,000.00 रूपये कुल जुमला 33,11,240.00 रूपये तितीस लाख ग्यारह हजार दो सौ चालीस रूपये) एवं विस्फोटक सामग्री का दस्तावेज एवं वाहन का दस्तावेज मुताबिक जप्ती पत्रक दिनांक 11.11.2023 को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर में अपराध कमांक 155/2023 धारा 286 भादवि विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9 (ख) 1 (ख) पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेश चंद चौधरी पिता शंकर लाल जाट उम्र 28 साल सा० किरनपुरा वार्ड क्रमांक 01 थाना पुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक दिनांक 11.11.2023 को गिर. कर मामला जमानती होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी सुरेश चंद चौधरी पिता शंकर लाल जाट उम्र 28 साल सा० किश्यपुरा वार्ड क्रमांक 01 थाना-पुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान को जमानत मुचलका पर पाबंद कर रिहा किया गया विस्फोटक सामग्री TIGER & EXPLOSIVE 120 BOX कुल वजन 3000 किया TIGER POWER 90 & EXPLOSIVE 40 BOX कुल 1000 किया DF INDO CORD & DF INDO CORD 08 BOX कुल लंबाई 12000 मीटर जिसका वजन 240 किग्रा कुल विस्फोटक सामग्री 4,240 किलो ग्राम को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को उपेक्षापूर्ण गलत रूट मैप से बिना सुरक्षा एवं सूचना के परिवहन करना पाया गया जो विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण को प्रदर्शित करना पाये जाने से चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



