जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का किया जा रहा सघन निरीक्षण

बलरामपुर/रिपोर्ट (आफताब आलम) कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन पर संयुक्त कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा के द्वारा विकासखण्ड कुसमी के चांदो क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चांदो के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व ग्राम कंदरी के हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने स्कूलों की व्यवस्था, साफ-सफाई को देखा। साथ ही उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों से बच्चों को दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई क बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने उनके विषय के अनुसार उनसे प्रश्न भी किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से चर्चा करते हुए बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने तीनों स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या तथा उनकी उपस्थिति की जानकारी भी ली। निरीक्षण दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से उनकी पदस्थापना के बारे में भी पूछा।
मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं देने पर प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक व महिला स्व-सहायता समूह को जारी किया गया नोटिस
संयुक्त कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा ने चांदो के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पाया कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन में पिछले चार दिनों से मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। गत बैठक में बच्चों को दी जाने वाली मध्यान भोजन पर विशेष रूप से मीनू का पालन करने के निर्देश दिए गये थे, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चांदो के प्रधान पाठकों, संकुल केन्द्र चांदो के संकुल समन्वयक व ज्योती महिला स्व-सहायता समूह चांदो को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुसमी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा दो दिवस के अंदर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

Editor in chief वेब मीडिया में रुचि रखने वाले इच्छुक (दैनिक लक्ष्य संदेश से जुड़ने के लिए संपर्क करें 87708800232

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *