
बलौदा/(रजनी मानिकपुरी) जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बलौदा -3 से 6 जुलाई तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप हुई । जीसमें भारत, पाकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश,श्रीलंका अफगानिस्तान, नेपाल के खिलाड़ी भाग लिए।
श्रीलंका मे हुए साऊथ एशिन कराते चैंपियन शीप मे छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों ने किया बहुत अच्छा प्रदर्शन दोनों खिलाडी मयंक और ईशान श्रीलंका के खिलाड़ियों को हरा कर मैडल बाउट तक में पहुंच कर अपने खेल का जोहर दिखाया
देश वापसी के बाद खिलाड़ियों ने क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र सिंह जी से मुलाक़ात किया और आशिर्वाद लिया!
विधायक जी ने खिलाड़ियों से बात चित किया उसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों को आशिर्वाद के साथ उत्साहवर्दन किया और आगामी खेल के लिया खिलाड़ियों को अच्छा से तैयारी के लिए खिलाड़ियों को कराटे अभ्यास के लिए कराटे मैट और खेल सामग्री देने की बात कही
साथ ही कराते संघ के उपाध्यक्ष
अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, राज्य प्रमुख खेत्रो महानंद,स्कूल के डाइरेक्ट डॉ गिरिराज गढ़ेवाल प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार सारंगी, वाइस प्रिंसिपल चुनामड़ी डंगसेना, कैंपस प्रिंसिपल रंजन कुमार साहू, स्पोर्ट्स टीचर चंद राम बरेठ, कराते टीचर विशाल पाटले और अमितेश राठौर ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

