“नव नियुक्त DDC सैय्यद रियाज अहमद ने की जिले की विकास यात्रा की शुरुआत – पर्यटन स्थलों व स्टेडियम का किया निरीक्षण”

निरीक्षण करते DDC सैयद रियाज अहमद

जिलेवासियों में उत्साह – नई ऊर्जा के साथ विकास की उम्मीद

लातेहार(आफताब आलम) झारखंड के लातेहार जिले में नव नियुक्त उप विकास आयुक्त (DDC) सैय्यद रियाज अहमद ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले की विकास यात्रा का आगाज किया। पद ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने सदर प्रखंड स्थित भूसुर में निर्माणाधीन स्टेडियम का भी जायजा लिया और कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों की स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

निरीक्षण करते DDC सैयद रियाज अहमद

श्री अहमद ने कहा कि लातेहार जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, झरनों और हरियाली को देखकर बाहरी पर्यटक भी आकर्षित होते हैं। उन्होंने पर्यटन को रोजगार और आजीविका से जोड़ने पर बल देते हुए अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

निर्माणाधीन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिले को एक बेहतर खेल परिसर की आवश्यकता है, और इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने उप विकास आयुक्त को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
लातेहार वासियों ने उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद के सक्रिय पहल का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले का विकास नई ऊँचाइयों को छुएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *