“उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की सख्त मॉनिटरिंग, लंबित योजनाओं पर तेज़ी से काम के दिए निर्देश”

बैठक लेते DDC सैयद रियाज अहमद

“लातेहार में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, डीडीसी ने अधिकारियों को दिया टास्क”

बैठक लेते DDC सैयद रियाज अहमद

लातेहार(आफताब आलम)लातेहार समाहरणालय सभागार में नव नियुक्त उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग एवं कार्य प्रमंडल पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से चल रही योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट ली तथा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि विकास योजनाएँ सीधे आमजन से जुड़ी होती हैं, इसलिए गुणवत्ता एवं समयबद्धता दोनों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य स्थल पर नियमित निरीक्षण करने और योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पूरा करने पर जोर दिया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क, पथ निर्माण और आधारभूत संरचनाओं के विकास से ही आम जनता को सुविधा मिलेगी। साथ ही, उन्होंने लंबित योजनाओं की सूची बनाकर प्राथमिकता तय करने और तेज़ी से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *