
बिलासपुर ऊर्जा पार्क में दर्जनों युवाओं संग वृक्षारोपण, न्याधानी की पावन धरा पर चंदन का पेड़ रोपित, महिला वृद्धा आश्रम में फल वितरण – सरगुजा संभाग के वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम व वरिष्ठ समाजसेवियों की रही खास मौजूदगी।

बिलासपुर(रिपोर्टर ध्रुव चन्द्रा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ नरेंद्र मोदी विचार मंच के युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उमा शंकर साहू ने बिलासपुर संभाग में सेवा और संकल्प का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिलासपुर ऊर्जा पार्क में दर्जनों युवाओं के साथ वृक्षारोपण से हुई। इस दौरान सरगुजा संभाग के वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम भी मौजूद रहे और उन्होंने भी वृक्षारोपण में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके बाद न्याधानी की पावन धरा पर उमा शंकर साहू ने स्वयं चंदन का पेड़ रोपित कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बना दिया।

कार्यक्रम के बाद उमाशंकर साहू एवं उनकी टीम ने महिला वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां के वृद्धजनों को फल वितरण किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर साहू ने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है। वृक्षारोपण और सेवा भाव ही उनके संकल्प को साकार करने का सबसे बेहतर तरीका है।”
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति:
प्रदेश उपाध्यक्ष उमा शंकर साहू के साथ जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, जिला उपाध्यक्ष रमेश साहू, जयराम धीवर, सुनील यादव, बसत साहू (कौवताल सरपंच), धनित्तर सूर्यवंशी (सेमरताल सरपंच), गया साहू (जिला महासचिव एवं सरपंच), सोशल मीडिया प्रभारी नीरज साहू, सागर सोनी (संभाग उपाध्यक्ष), गीता सोंचे (महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), रेश्मा लहरें (जिला सचिव), प्रवीण ठाकुर (जिला महामंत्री), वरिष्ठ पत्रकार सुरजीत सिंह चावल, धुरू चंद्रा, उमाकान्त मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन बिलासपुर में न केवल पर्यावरण चेतना बल्कि समाजसेवा का भी सशक्त संदेश लेकर आया।

