
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने संस्थाओं की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, अधिकारियों की बैठक में कुपोषण दर घटाने के दिए सख़्त निर्देश।
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज बलरामपुर में विभिन्न संस्थानों का दौरा किया। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र बाल गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

इसके बाद मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कुपोषण दर घटाने को लेकर सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व विभागीय अमले के साथ मिलकर ठोस कार्ययोजना पर काम किया जाएगा ताकि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

मंत्री राजवाड़े ने साफ़ कहा कि कुपोषण को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं।
दौरे के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, जिला महामंत्री भानु प्रकाश दीक्षित, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, सह प्रभारी अजय यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।



