“अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन अलर्ट”

उड़नदस्ता टीम ने दोलंगी में 350 बोरी अवैध धान किया बरामद

मंडी अधिनियम के तहत की कार्रवाई

बलरामपुर-//(शोएब सिद्दिकी)// जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवम्बर 2025 से शुरू होनी है। किसानों को समितियों में धान बेचने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन के द्वारा जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।  खरीदी शुरू होने पर धान की बिचौलिए सक्रिय हो जाते है और अपना अवैध धान किसी भी तरह से खरीदी केन्द्रों में खपाने की कोशिश करते है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए भी पूर्ण व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही लगातार अवैध धान पकड़कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम दोलंगी में अवैध धान जब्त कर कार्यवाही की है। रामानुजगंज अनुविभागीय अधिकारी श्री आनन्द नेताम ने बताया कि दोलंगी निवासी नूरानी अंसारी ने बाहर से लाकर अपने घर में 350 बोरी अवैध धान छुपा के रखा गया था जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही करते अवैध धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार श्री आई. सी. यादव, राजस्व निरीक्षक, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी  मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले में अवैध धान की आवक तथा भण्डारण को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *