बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी)//– थाना कोतवाली बलरामपुर पुलिस ने चोरी के दौरान युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
घटना ग्राम पिंडरा की है, जहां 24-25 अक्टूबर की दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्तियों ने प्रहलाद दीक्षित के फार्म हाउस में घुसकर उनके भतीजे अभय दीक्षित पर लोहे की सब्बल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश आरोपी दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पिता रामधारी सिंह (23 वर्ष), निवासी नवडीह खुर्द और एक विधि से संघर्षरत बालक के रूप में की।
दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया, आरोपी मनीष कुमार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को सुधार गृह भेजा गया।
