“वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — DFO आलोक बाजपेयी के निर्देशन में 12 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त!”

अतिक्रमण खाली करते

बलरामपुर(आफताब आलम)वन विभाग ने एक बार फिर अवैध कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि जंगलों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के सशक्त निर्देशन एवं उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र रामानुजगंज के छतवा सर्किल अंतर्गत लगभग 12 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने छतवा बीट, वनखण्ड चिनिया के कक्ष क्रमांक पी-3470 में कार्रवाई करते हुए सात झोपड़ियों को हटाया। अतिक्रमण करने वालों में रूपलाल यादव, मुखलाल यादव, रामलाल यादव, दशरथ यादव, मुन्शी यादव, तुलसी यादव और दरोगा यादव शामिल थे, जिन्होंने अवैध रूप से सरकारी वन भूमि पर कब्जा जमाया था।

रेंजर निखिल सक्सेना की मुस्तैद अगुवाई में उपवनक्षेत्रपाल मतीन अहमद अंसारी, विजयनाथ तिवारी, साधूशरण दुबे, दयाशंकर सिंह, श्रीमती सुसन्ना भगत समेत वन विभाग की पूरी टीम और थाना रामचन्द्रपुर पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण खाली कराते वांबकरमचारी

वन विभाग ने स्पष्ट कहा है कि —

> “अगर भविष्य में वन भूमि पर कहीं भी अतिक्रमण पाया गया तो इसी तरह की कठोर कार्यवाही दोहराई जाएगी।”

DFO आलोक कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में चल रही इस सख्त और पारदर्शी कार्रवाई से वन क्षेत्र में कानून का भय और संरक्षण का संदेश दोनों स्थापित हुआ है।

12 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त

7 अवैध झोपड़ियाँ ध्वस्त

DFO आलोक बाजपेयी और रेंजर निखिल सक्सेना की सख्त कार्यवाही से मिला सकारात्मक संदेश

वन सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी उपलब्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *