बस स्टैंड में हंगामा! आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक का व्यक्ति से हाथापाई करते वीडियो वायरल

बलरामपुर//बलरामपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बलरामपुर बस स्टैंड परिसर में हाल ही में खोली गई शराब दुकान के करीब जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक नीरज साहू एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं, यह व्यक्ति बस स्टैंड में चना ठेला लगाता था जिसको हटाने को लेकर यह विवाद हुआ है।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि एक विभागीय अधिकारी को अपनी पद की गरिमा रखनी थी इस तरह एक गरीब व्यक्ति के साथ  मारपीट करना गलत है इस तरह हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी।

आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू ने कहा कि मैने मार पीट नहीं की है, मैं उस व्यक्ति को गाड़ी में बैठा रहा था, वह शराब दुकान के करीब अपना ठेला लगाया था जिसको हटाने के लिए बोल गया था और उसने नहीं हटाया जिसके बाद विवाद जैसी स्थिति बनी।

पीढ़ित व्यक्ति ने कहा कि आबकारी उपनिरीक्षक ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे दो बार जमीन पर पटक कर मारा, और गला दबाया हालांकि पीढ़ित व्यक्ति ने अपने चोट के निशान भी कैमरे पर दिखाए जो काफी गंभीर नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *