“कर्तव्यपारायणता पर हमला! आबकारी टीम से बदसलूकी, निरीक्षक को धमकी”देखें वीडियो…

रामानुजगंज में आबकारी निरीक्षक को धमकी, महिला कर्मियों से अभद्रता – तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

रामानुजगंज/(शोएब सिद्दीकी) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 15 में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब एवं 240 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर रमेश पासवान पिता शिवपूजन पासवान को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. के. सूर्यवंशी के निर्देश पर की गई।

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रामानुजगंज शासकीय अस्पताल लाया गया, तभी कुछ भाजपा से जुड़े बताए जा रहे असामाजिक तत्वों – अश्विनी गुप्ता, सिद्धार्थ यादव और एक अज्ञात व्यक्ति – ने आबकारी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। आरोपियों ने आबकारी निरीक्षक नीरज कुमार साहू को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी, साथ ही मौके पर पहुँचकर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और महिला स्टाफ से अभद्रता की।

इतना ही नहीं, उन्होंने आरोपी को भगाने की भी कोशिश की। बावजूद इसके, टीम ने साहस के साथ कार्यवाही जारी रखी और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद आबकारी निरीक्षक ने रामानुजगंज थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी और महिला कर्मचारियों से अभद्रता की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कार्यवाही में शामिल:

नीरज कुमार साहू (आबकारी उपनिरीक्षक), चंद्र दीप भगत, खगेश्वर साय, प्रियेश कुमार, हेमंती तिर्की, कलिस्ता एक्का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *