
बलरामपुर-शंकरगढ़/(शोएब सिद्दिकी) बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, पालक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें अतिथियों का पुष्पमाला एवं तिलक से अभिनंदन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी ने क्षेत्र की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी मंच से साझा की और विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जताई।
कार्यक्रम में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर, पाठ्यपुस्तकें भेंट कर स्वागत किया गया, जिससे विद्यार्थियों और पालकों में शिक्षा के प्रति विश्वास एवं उत्साह की भावना जागृत हुई।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा –
“शिक्षा ही समाज को सशक्त और सक्षम बनाती है। मैं क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु सदैव समर्पित हूं और हर संभव सहयोग करती रहूंगी।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से 2 दिव्यांग छात्रों को ट्राईसाइकिल तथा एक छात्र को ईयरफोन, स्कूल बैग व आवश्यक अध्ययन सामग्री के साथ 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि विधायक द्वारा प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त 21 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया गया, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई में सुविधा हो सके।
कार्यक्रम का समापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी द्वारा आभार ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शिक्षकों, पालकों और सभी सहयोगियों का धन्यवाद प्रकट किया।
