मंत्री रामविचार नेताम की पहल से बलरामपुर को मिलेगा NH-343 का फोरलेन बायपास – छत्तीसगढ़ में सड़क क्रांति की ओर एक और ठोस कदम

“सरगुजा से बस्तर तक – छत्तीसगढ़ के विकास की नई रफ्तार”

बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज नागपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात कर बलरामपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

इस विशेष भेंट में नेताम ने बलरामपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) पर लगभग 10 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास के निर्माण की आवश्यकता को प्राथमिकता से प्रस्तुत किया।
गडकरी ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल स्थल सर्वेक्षण एवं डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार करने के निर्देश दिए।

रामविचार नेताम ने कहा कि यह बायपास न केवल बलरामपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि शहर के सुनियोजित विकास, सुरक्षा एवं पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से भी एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *