बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) बलरामपुर के सामरी स्थित GNC माइनिंग में देर रात ड्राइवरों ने एक बार फिर हंगामा किया। ड्राइवरों का आरोप है कि उन्हें कई दिनों से यात्रा और संचालन के लिए जरूरी खर्चा नहीं दिया जा रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है — इस तरह की मनमानी और लापरवाही को लेकर ड्राइवर कई बार आवाज उठा चुके हैं।
कुछ दिन पहले भी ड्राइवरों ने सामूहिक प्रदर्शन कर प्रबंधन को आवेदन सौंपा था, लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज़ ड्राइवरों ने मंगलवार रात फिर से विरोध प्रदर्शन किया और देर रात तक जारी रखी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन की इस तरह की नीति से न सिर्फ कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति पर भी सीधा असर पड़ रहा है। अब देखना यह है कि बार-बार उठ रही इस समस्या पर प्रशासन और कंपनी कब कार्रवाई करती है।
