
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) जिले में सामाजिक सरोकार की दिशा में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पंकज पारस जैन के द्वारा कार्यालय परिसर में जनहित कार्य के अंतर्गत वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग माता-पिता एवं बालगृह बलरामपुर के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा भी शामिल हुए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा बच्चों एवं बुजुर्गों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री पंकज पारस जैन, कार्यालयीन कर्मचारी, वृद्धा आश्रम एवं बालगृह के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
