
रांची(आफताब आलम)नेमरा। झारखंड की राजनीति और समाज के लिए मार्गदर्शक रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रांची के नेमरा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के जननायक थे, जिन्होंने आदिवासी समाज, किसानों और वंचित वर्ग की आवाज को संसद और सड़क दोनों पर बुलंद किया।
संस्कार भोज में शामिल होकर उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि दिशोम गुरु की विचारधारा और संघर्ष हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमजन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने नेता को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://otieu.com/4/9728138
