
त्रुटिपूर्ण आंकड़ों से शासन को हुआ अतिरिक्त व्यय भार, रखरखाव न होने से गणवेश खराब होने की आशंका
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) जिले में वर्ष 2025-26 के लिए निःशुल्क गणवेश वितरण योजना में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा (मूल पद प्राचार्य) को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, हितग्राही छात्रों की संख्या गलत दर्शाए जाने से आवश्यकता से दोगुने गणवेश का वितरण दिखाया गया। वितरण पश्चात भारी मात्रा में गणवेश शेष रहे, जिनका रखरखाव संभव न होने से शासन को अनावश्यक आर्थिक भार और नुकसान की संभावना बनी।
राज्य शासन ने इसे गंभीर लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में मिश्रा को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
इस बीच, सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
