बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेशभर में भाजपा सरकार की बिजली बिल बढ़ोतरी और कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसी क्रम में NSUI राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह के मार्गदर्शन में विजयनगर/महावीरगंज क्षेत्र के युवा साथियों ने महावीरगंज बिजली ऑफिस के बाहर जोरदार नारेबाजी की और बिजली बिल जलाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विजयनगर युवा सरपंच मिखाएल एक्का, युवा कांग्रेस नीरज गुप्ता, इंतेखाब अंसारी, सुमंत यादव, राजेश गुप्ता, राजू अंसारी, अशफाक अंसारी, सदाकत अंसारी, रवि गुप्ता, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरज सिंह, गौतम सिंह, आकाश ठाकुर, हृदय सिंह, शहीद अफरीदी रजा, तौफीक अंसारी, कबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार बिजली दरों में वृद्धि कर आम जनता पर बोझ डाल रही है, जिससे किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हैं।


