
जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने को लेकर ठोस रणनीति तैयार की गई।
कलेक्टर ने पुलिस, औषधि, आबकारी और समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है, इस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास संचालित दुकानों का निरीक्षण करने और सार्वजनिक स्थानों पर भी नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर ने राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर प्रतिबंधित और एक्सपायर दवाओं के साथ-साथ संचालित क्लिनिकों के लाइसेंस की जांच करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध दवा बिक्री और अनुचित चिकित्सा व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विकासखंड स्तर पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित नशामुक्ति केंद्र को और अधिक प्रभावी बनाने तथा ग्राम स्तर तक उसकी जानकारी पहुंचाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
