कलेक्टर एवं एसपी ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम लागू किया गया है। इसी कड़ी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर एवं एसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि सभी लोग नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम का पालन करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चेतन बोरघरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर नागरिकों को सड़क सुरक्षा और नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम की जानकारी देगा।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि –
“सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। पेट्रोल पंप संचालक भी इस नियम का सख्ती से पालन करें। इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि इस नियम के पालन के लिए पूर्व में ही पेट्रोल पंप संचालकों, दोपहिया वाहन और हेलमेट विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई थी और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें बिना हेलमेट के होने से होती हैं, इसलिए जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करना है।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल ने कहा कि
“जिले में लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।”

यह अभियान लोगों को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है।

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *