
📍 नवीन विधानसभा भवन परिसर, नवा रायपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “अटल जी का बनाया छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और सशक्त नेतृत्व के कारण ही आज छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्यों में शामिल है। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष, सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

