विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा

शुद्धता  पूर्ण कार्य करने दिए निर्देश

बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले  में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड बलरामपुर के ग्राम जाबर, पचावल तथा विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत भवरमाल पहुंचकर एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति का अवलोकन किया और संबंधित बीएलओ तथा निहित अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करना  है।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर सत्यापन कार्य को अत्यंत गंभीरता से एवं निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गलत प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी बिंदु पर संदेह हो, तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर तक सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से सुबह-शाम मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी बीएलओ को पात्र मतदाताओं के गणना पत्रक सावधानीपूर्वक भरने और सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। संकलन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उन्होंने वॉलंटियर्स बनाने, जिनमें पंचायत सचिव और शिक्षित युवाओं को शामिल करने, तथा संकलित फार्मों के डिजिटाइजेशन में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर से पूर्व अपना गणना फार्म ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भरकर जल्द से जल्द संबंधित बीएलओ के पास जमा करें।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बलरामपुर श्री अभिषेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रामचंद्रपुर श्री आनद राम नेताम सहित अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *