
कुसमी/(शोएब सिद्दिकी) बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के पाठ में स्थित हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बॉक्साइट माइंस में कार्यरत पेटी कॉन्ट्रैक्टर कंपनी त्रिलोक माइनिंग रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सविता (आयु लगभग 30 वर्ष), पति संजय, अपने पति और पांच महीने के मासूम बेटे के साथ ग्राम डूमरपाठ (ग्राम पंचायत जमीरा) से बाइक पर सवार होकर कुसमी की ओर आ रही थीं। इसी दौरान सीजी 15 डीएम 6241 नंबर का ट्रक, जो कुसमी से आ रहा था, ने जामटोली घाट के पास बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में पीछे बैठी महिला ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मासूम बच्चे को सिर और शरीर में मामूली चोटें आई हैं और पति संजय को भी हल्की चोटें लगी हैं।
घटना के बाद घायल संजय और उनके बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने महिला सविता को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों की अनियंत्रित गति और लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
