
राजनांदगांव/(राशिद जमाल सिद्दिकी) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 53 में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के आर नगर चौक में आज सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू बस के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार जिससे महिला और पुरुष दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई किसी तरह दोनों की इलाज के लिए पेन्ड्री के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तो दिए, जबकि पुरुष की पैर में छोटा यह उसे भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि आज सुबह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के सामने आर के नगर चौक में एक स्कूल बस चालक ने रॉन्ग साइड से बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवती की मौत हो गई, जबकि युवक अस्पताल में भर्ती है उसे सामान्य चोट है। बताया गया कि मृतिका अपनी बहन के लड़के के साथ b.ed का पेपर देने बोरतलाव थाना क्षेत्र के बुरानछापर से राजनांदगांव आ रही थी तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया।


