
जांजगीर चांपा/(रजनी मानिकपुरी) जांजगीर चांपा जिले में जिले के थाना/चौकी में पदस्थ समंस वारंट मददगार आरक्षक, CCTNS आपरेटर एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक शामिल हुए,
कार्यशाला के दौरान शामिल आरक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-समंस की तामिली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई,
समंस वारंट मददगार, CCTNS आपरेटर एवं कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक को आपस में समन्वय बनाकर ई-समंस की समय पर सत् प्रतिशत तामिली करने हिदायत दी गई,
ई समंस की तामिली, अदम तामिली की जानकारी हर हाल में पोर्टल के माध्यम से समय पर भेजने हेतु निर्देशित किया गया,

कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को ई समंस ऐप्स को अपलोड करने निर्देशित किया गया,
कार्यशाला के दौरान ई-समंस की तामिली प्रकिया में आ रही समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निराकरण करने की हिदायद दिया गया,
ई – समंस के माध्यम से समंस वारंट की तामिली शुरू.. अब सीधे कोर्ट से पुलिस थाने ऑनलाइन आ रहे हैं, समंस वारंट.. पुलिस भी इसका प्रिंट आउट लेकर सम्बन्धित के पास जाकर उसको तमिल कर वही मौके से संबधित की फोटो अपने ई समंस एप मे खींचकर उसे अपलोड कर रहे हैं और वही से कोर्ट के CIS पोर्टल पर तामिल दिखना भी प्रारम्भ हो गया है.. 25 जून 2025 को माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा जिला न्यायालय जांजगीर चम्पा मे digitization programme का शुभारंभ किया गया था.. जिसके बाद ई समंस सीधे न्यायालय से थानों को online आना प्रारम्भ हो गए हैं…जिसमें जमानती वारंट भी शामिल है।
जांजगीर चांपा जिले के द्वारा निर्धारित पेशी तिथि के अनुसार आज दिनांक तक 105 ई समन्स और ज़मानतीय वारंट online तामील कर ई समंस प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है l
इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा जिले के समस्त समंस वारंट आरक्षक, CCTNS आरक्षक एवं कोर्ट आरक्षकों की मीटिंग पुलिस कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में बुलाई गई और इसकी तामिली में आ रही कठिनाईयों के बारे मे चर्चा करके इसे दूर करने के विषय मे ट्रैनिंग दी गई।
ई समंस एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समंस को ऑफ लाइन तामिली की प्रक्रिया को ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक रूप से तामील कराए जाने हेतु ई समंस एप्लिकेशन विकसित किया गया है। जिसके संचालन की प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाकर स्पष्ट कहा कि इन प्रावधानों का कड़ाई से पालन समस्त पुलिस अधिकारियों की सामुहिक जिम्मेदारी है।भारत सरकार की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सभी pillars को online करने की यह महत्वाकांक्षी योजना है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप* , CSP कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी उपस्थित रहे।,,,

