
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) बलरामपुर-रामानुजगंज के रक्षित आरक्षी केंद्र में आज पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बेंकर (भा.पु.से.) द्वारा नवीन शासकीय वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश क्रमांक पु.मु./यो.प्र./10/एमटी./3510/2025, अटल नगर रायपुर, दिनांक 14.08.2025 के माध्यम से जिला को कुल 15 हल्के चार पहिया वाहन आबंटित किए गए थे।

इनमें से प्राप्त वाहनों को आज पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक श्री संतोष प्रसाद (एम.टी.), सहायक उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह तथा अन्य संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर जिले के 14 थाना/चौकियों को वितरित किया गया।

इन वाहनों का उपयोग जिले में कुशल कानून-व्यवस्था के संचालन, विभागीय कसावट, तथा थाना प्रभारियों को कार्य के दौरान सहूलियत उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना/चौकी प्रभारियों व वाहन चालकों को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।


