
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत बनारस मार्ग पर परमिट शर्तों के उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान को पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना रहा।
संयुक्त जांच टीम ने यात्री बसों, ट्रैक्टरों सहित अन्य वाहनों की जांच की। इस दौरान
पुलिस विभाग द्वारा 03 कार्यवाही कर कुल ₹15,000/- समन शुल्क वसूला गया।
परिवहन विभाग द्वारा 01 कार्यवाही कर ₹5,000/- वसूला गया।

इस प्रकार कुल 04 कार्यवाहियों से ₹20,000/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही, संबंधित वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु कार्यवाही भी की जाएगी।
चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। उन्हें यह निर्देश दिए गए कि –
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग करें।
चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएँ।
वाहन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।
इसके साथ ही, गुड सेमेरिटन नीति को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया। सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने तथा घायलों को शीघ्र उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाने की अपील की गई



