
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) इन दिनों बलरामपुर पुलिस और परिवहन विभाग यातायात नियमों के पालन को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर (भा.पु.से) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सेमरसोत–प्रतापपुर मार्ग पर अटल चौक डावरा के पास विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन एवं जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव चेकिंग के दौरान मौके पर मौजूद रहे और अभियान का संचालन किया।

अभियान के दौरान यात्री बसों, ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, जिस पर संयुक्त जांच टीम ने कार्यवाही की।
पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई :
बिना सीट बेल्ट – 02 प्रकरण, ₹1000
यातायात नियम तोड़ने – 07 प्रकरण, ₹2100
आदेशों की अवहेलना – 07 प्रकरण, ₹2100
रंगीन फिल्म – 02 प्रकरण, ₹4000
नो एंट्री उल्लंघन – 15 प्रकरण, ₹30,000
परमिट शर्तों का उल्लंघन – 01 प्रकरण, ₹5000
➡️ कुल 34 प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा ₹44,200 का शमन शुल्क वसूला गया।
परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई :
01 प्रकरण, ₹5000 (ऑनलाइन चालान)
➡️ इस प्रकार संयुक्त कार्रवाई में कुल 35 प्रकरणों में ₹49,200 का शमन शुल्क वसूला गया।
वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु भी कार्यवाही की जाएगी।
जागरूकता पहल :
पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सभी प्रकार के दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी। साथ ही गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस व अस्पताल को सूचना देने तथा घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।



