
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा जन-जागरूकता के अंतर्गत लगातार नए-नए कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं को ध्यान में रखते हुए—विशेषकर ऐसे नौजवान, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है—उनके लिए लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में यातायात और परिवहन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक 03 दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के भी लर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदकों को 10वीं का अंकसूची, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।


