स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया उत्साह

बलौदा/(रजनी मानिकपुरी) स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा में दिनांक 25/08/2025 को विद्यालय प्रांगण में छात्र संघ के विद्यार्थियों के विशेष सहयोग से प्रभु श्री कृष्ण जी के जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में दही हांडी  का कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि  विद्यालय के संचालक माननीय  जे. के. सोनी जी रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य  मती एन. पी. सोनीजी, समस्त कार्यक्रम  मंच संचालन कु. प्रधान पाठिका व वित्त प्रभारी कु. ख्याति सोनी जी ने किया।

स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को व आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले  सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं ने श्री कृष्ण व राधा रानी के वेशभूषा में झांकी के साथ नृत्य प्रस्तुत किए व मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिए। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा कु.  प्राची कहरा विजेता रही। इसी प्रकार  मटकी सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा K. G. -I की छात्रा कु.  रूचि का डहरिया  प्रथम रही।तत्पश्चात्  गोविंदा आला रे ” की धुन के साथ छात्रों के द्वारा दही हांडी  फोड़ा गया  कार्यक्रम के अंत तक  सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *