
कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने, विद्यालयों की अधोसंरचना, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन और शिक्षकों की उपस्थिति पर दिए निर्देश।
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास, बेहतर मार्गदर्शन और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सहभागिता कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने विद्यालयों की अधोसंरचना, स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने जिले के सभी छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र 100% तैयार कराने के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबों तक सीमित न रखकर प्रायोगिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना जरूरी है, ताकि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता विकसित हो सके।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
