
लातेहार में जन शिकायत निवारण शिविर में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही दिए निर्देश

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता जनता के समस्याओं को सुनते हुए
लातेहार(आफताब आलम की रिपोर्ट)
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ डीसी के समक्ष रखीं। डीसी गुप्ता ने धैर्यपूर्वक सभी शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, रेलवे अधिग्रहण से जुड़े मुद्दे और राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए। मनिका प्रखंड के हजारी भुइंया ने राशन कार्ड की मांग रखी जिस पर डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया।
डीसी गुप्ता ने कहा –
“जनता की समस्या का समय पर समाधान हमारी प्राथमिकता है। जिले के हर व्यक्ति को न्याय और सुविधा दिलाना प्रशासन का दायित्व है।”
जिले में आमजनों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

