स्कूल बना शराबियों का अड्डा — शिक्षा के मंदिर के बाहर शराब की बोतलें, लोगों में आक्रोश!

बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी)// जिला मुख्यालय से सटे प्राथमिक शाला जुडनियापारा के बाहर सुबह-सुबह का नज़ारा देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्कूल के मुख्य द्वार के सामने शराब की कई खाली बोतलें पड़ी मिलीं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब स्कूल का परिसर शराबियों का अड्डा बन गया है।

यह स्कूल है जहां दीवारों पर “धूम्रपान निषेध क्षेत्र” और “शिक्षा का मंदिर” जैसे संदेश लिखे गए हैं, मगर हकीकत में वहां शराब पीने वालों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। लोगों ने बताया कि रात में कुछ असामाजिक तत्व स्कूल के बाहर बैठकर शराब पीते हैं और बोतलें वहीं फेंककर चले जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नया बस स्टैंड में खुली शराब दुकान के कारण यह स्थिति बनी है। बस स्टैंड के पास खुली दुकान से शराबियों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसका असर अब स्कूल और आवासीय इलाके तक दिखने लगा है।

> लोगों का कहना:
“यहां बच्चों को पढ़ने भेजते हैं, लेकिन अब स्कूल के बाहर शराब की बोतलें पड़ी मिलती हैं। प्रशासन अगर अब भी नहीं जागा तो आने वाले दिनों में माहौल और बिगड़ जाएगा।”

लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान को घनी आबादी और शैक्षणिक संस्थानों से दूर शिफ्ट किया जाए, ताकि बच्चों और आम नागरिकों का माहौल सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *