
बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी)//बीती रात बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित धनंजय ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी को तोड़ते हुए सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की इस वारदात में लगभग 400 से 500 ग्राम सोने के आभूषण और 15 से 20 किलो चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। घटना का खुलासा सुबह दुकान मालिक धनंजय सोनी के दुकान पहुंचने पर हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।
इस तरह की घटना से शहर के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों ने कहा कि चोरी की घटनाओं से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।
