
विविधता में एकता का संदेश लेकर युवा, अधिकारी और जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने लगाई दौड़
कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कटारा ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी)//दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर में किया गया। एकता दौड़ पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान पर समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग सहित युवा, अधिकारी-कर्मचारी व आमनारिकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कटारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, श्री आर. एन. पाण्डेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, छात्र- छात्राएं सहित आम नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के द्वारा ने उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कलेक्टर बलरामपुर श्री राजेंद्र कटारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अधिकारियों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को बताया।

उल्लेखनीय है कि देश के पहले गृह मंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी श्री पटेल की 150 जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी वर्गों के लोगों ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीय भेदभाव जैसी संकीर्णताओं को त्यागकर एकता का संदेश दिया। और दौड़ में भाग लेकर संकल्प दोहराया कि वे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भावना को सदैव बनाए रखेंगे।

