
बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी)//शिक्षकों की निजी जानकारी (पर्सनल डाटा) के लीक होने की आशंका को लेकर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बलरामपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने विभागीय ऐप के माध्यम से शिक्षकों की निजी जानकारी असुरक्षित रूप से लीक होने की संभावना जताई है।
संगठन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर कुछ व्यक्ति स्वयं को “क्राइम ब्रांच रायपुर” और “समग्र शिक्षा रायपुर” का अधिकारी बताकर कॉल कर रहे हैं। ये लोग शिक्षकों से आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, फोटो और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांग रहे हैं। साथ ही जानकारी न देने पर विभागीय कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।

संघ का कहना है कि इस तरह की घटनाएं साइबर फ्रॉड और डेटा लीक की श्रेणी में आती हैं, जिससे शिक्षकों की व्यक्तिगत सुरक्षा और गोपनीयता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। संगठन ने इसे विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है और मांग की है कि इस मामले में जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बलरामपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि शिक्षकों के व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं और भविष्य में किसी प्रकार की जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति या संस्था को न दी जाए।
संगठन ने शिक्षकों से भी अपील की है कि वे किसी अज्ञात कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग या संगठन को दें।
