
रायपुर/बलरामपुर//(शोएब सिद्दिकी)//
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती महोत्सव 2025 के ऐतिहासिक अवसर पर रायपुर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर-रामानुजगंज जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने आत्मीय स्वागत किया।
राजधानी नवा रायपुर में आयोजित इस भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा —
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती जैसे ऐतिहासिक अवसर पर अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ करने और प्रदेश को नई दिशा देने आए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने का अवसर मिलना, मेरे लिए और समस्त जिलेवासियों के लिए अविस्मरणीय एवं गौरवपूर्ण क्षण है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है, यह गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह दौरा न केवल छत्तीसगढ़ के लिए विकास की नई योजनाओं का द्वार खोलेगा, बल्कि प्रदेश के नागरिकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी करेगा।
