समाजसेवा की मिसाल: चेरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

बलरामपुर। मानवता और सेवा की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत दहेजवार स्थित राजेश ज्वेलर्स के सामने, खसरा नंबर 221 पर संचालित चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर बलरामपुर क्षेत्र की विधवा एवं असहाय महिलाओं को दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं — गेहूं, दाल, शक्कर, तेल, नमक, चाय, आलू, प्याज आदि वितरित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य उन परिवारों तक सहायता पहुंचाना था जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

विशाल गुप्ता जी पिछले कई दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने न केवल जरूरतमंदों को समय-समय पर खाद्य सामग्री, वस्त्र और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में भी अनेक सामाजिक पहलें शुरू की हैं। उनका मानना है कि “समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब हर व्यक्ति के पास जीवन की मूलभूत सुविधाएं हों।”

आगे चलकर वे एक बड़े पैमाने पर ऐसी व्यवस्था विकसित करने की तैयारी में हैं, जिससे क्षेत्रीय गरीब, मजदूर, बेसहारा और विधवा महिलाओं को नियमित रूप से खाद्य सामग्री, वस्त्र, चिकित्सा सहायता और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। इस दिशा में उन्होंने कई सामाजिक संगठनों और दानदाताओं के साथ समन्वय स्थापित करना भी प्रारंभ कर दिया है।

कार्यक्रम के दौरान दहेजवार के पूर्व सरपंच श्री बृजलाल जी ने कहा कि विशाल गुप्ता जैसे समाजसेवक ही सच्चे अर्थों में समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने अपने कर्म और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया है कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है।

इस अवसर पर राहुल गुप्ता, शुभम गुप्ता, विनोद सहित अनेक स्थानीय नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया और जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाने में सहयोग दिया।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में उम्मीद की नई किरण जगाते हैं और अन्य लोगों को भी सेवा कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं।

📍 स्थान: दहेजवार, राजेश ज्वेलर्स के सामने, खसरा नंबर 221
👥 लाभार्थी: बलरामपुर क्षेत्र की विधवा एवं असहाय महिलाएं
📞 संपर्क: उपरोक्त पते पर संपर्क कर सकते हैं।
पता : खसरा नंबर 221, चांदों रोड, दहेजवार, बलरामपुर छत्तीसगढ़ – 497119
मोबाइल नंबर : +91 85410 97770 (शुभम गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *