
बलरामपुर(आफताब आलम/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब भवन में जिले भर से आए पत्रकारों की उपस्थिति में काफी गहमा गहमी के बीच प्रेस क्लब बलरामपुर का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से बैजनाथ केसरी को अध्यक्ष बनाया गया वहीं प्रेस क्लब के जिला महासचिव पद पर आफताब आलम को सर्वसहमति से बनाया गया तथा संरक्षक के रूप में इजहार अहमद एवं सतीश गुप्ता को बनाया गया।
प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, धुरंधर तिवारी, राकेश कनौजिया, विकाश केसरी, सचिव सूरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील पासवान, प्रवक्ता प्रमोद मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विकास दुबे को बनाया गया। इस अवसर पर बलरामपुर जिले के कुसमी,शंकरगढ़,राजपुर,रामानुजगंज, वाड्रफनगर से सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

