बलरामपुर(शोएब सिद्दीकी)बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब भवन में,जिले भर से आए पत्रकारों की उपस्थिति में,सौहाद्रपूर्ण वातावरण के बीच,प्रेस क्लब बलरामपुर का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से पत्रकार आफताब आलम को जिला प्रेस क्लब के,जिला महासचिव बनाया गया।
वहीं प्रेस क्लब के जिला महासचिव बनाए जाने पर, पत्रकार आफताब आलम ने कहा कि,जिस तरीके से जिले भर के पत्रकारों की उपस्थिति में,जिले भर के पत्रकारों ने मुझ पर भरोसा जताते हुए,सर्वसहमति से मुझे बनाया है, मैं अपनी पूरी निष्ठा से,जिले के पत्रकारों के हित में काम करूंगा,उनके सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा।
पत्रकार आफताब आलम के प्रेस क्लब का जिला महासचिव बनाए जाने पर,उनके प्रस्तावक वरिष्ठ पत्रकार एव जिला प्रेस क्लब के संरक्षक इजहार अहमद तथा समर्थक अंबिकेश गुप्ता पत्रकार कुसमी ने अपनी ओर से बधाई एव शुभकामना दी है।

