मड़वा ताप विद्युत संयंत्र भूविस्थापितों का चक्का जाम खत्म, नौकरी के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त.

जांजगीर-चांपा/(रजनी मानिकपुरी) जिले में स्थित मड़वा ताप विद्युत संयंत्र के मेन गेट के सामने भूविस्थापितों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ये लोग नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। जब उनकी बात नहीं सुनी गई, तो उन्होंने जांजगीर और चांपा के बीच नेशनल हाईवे 49 पर चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की भी भागीदारी रही। सभी हाथों में तख्तियां लेकर रोजगार की मांग करते रहे और जमकर नारेबाजी की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

एसडीएम सुब्रत प्रधान भी मौके पर पहुंचे। इस बीच विधायक ब्यास कश्यप भी ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठे। बाद में जिला प्रशासन की मध्यस्थता से भूविस्थापितों और मड़वा प्लांट प्रबंधन के बीच चर्चा हुई। इस बैठक के बाद प्लांट प्रबंधन ने पांच महीने के भीतर पात्र भूविस्थापितों को संविदा नियुक्ति देने का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि आवश्यकता होने पर संविदा कर्मियों को ही रेगुलर नियुक्त किया जाएगा।

इस समझौते के बाद भूविस्थापितों का 215 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त हो गया और हाईवे से चक्काजाम भी हटा लिया गया अब देखना होगा कि प्लांट प्रबंधन अपने लिखित वादे को समय पर पूरा करता है या नहीं।।

जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप चक्का जाम में पहुंच कर धरने पर बैठे इस दौरान विधायक ने काहा की”हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है कि मड़वा संयंत्र से प्रभावित लोगों को न्याय मिले।

प्लांट प्रबंधन ने सकारात्मक रुख दिखाया है और लिखित में नौकरी देने की बात कही है। आंदोलन अब समाप्त हो गया है।

ब्यास कश्यप, कांग्रेस विधायक, जांजगीर-चांपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *