खाद बीज की किल्लत मुआवज़ा घोटाला जल संकट और बिजली वसूली पर फूटा जनाक्रोश  एसडीएम कार्यालय का घेराव हज़ारो किसान उतरे सड़क पर

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई/(राशिद जमाल सिद्दिकी) क्षेत्र मे किसानो और आम जनता की ज्वलंत समस्याओ को लेकर आज ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा हज़ारो किसानो और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने छुईखदान मे विशाल जनआक्रोश रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया प्रदर्शनकारी इतने आक्रोशित थे कि प्रशासन द्वारा लगाए गए दो बैरिकेट तोड़ते हुए वे कार्यालय तक पहुंच गए और अपनी मांगो को जोरदार तरीके से रखा

प्रमुख मुद्दे और आरोप:

खाद-बीज की भारी कमी एवं वितरण में खुली कालाबाजारी

सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का वर्षो से लंबित मुआवज़ा

छुईखदान नगर को अब तक जल जीवन मिशन से नहीं जोड़ा गया जिससे गंभीर जल संकट बना हुआ है

बिजली विभाग द्वारा 3एचपी कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली

एक निजी अस्पताल मे गर्भवती महिला और नवजात की मौत लेकिन प्रशासनिक लापरवाही बरकरार

सरकारी डॉक्टरों द्वारा नियमो के विरुद्ध निजी प्रैक्टिस


प्रदर्शनकारियो की प्रमुख मांगे

किसानो को शीघ्र मुआवज़ा प्रदान किया जाए और अनियमितताओ की निष्पक्ष जांच हो

खाद-बीज की किल्लत दूर की जाए और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो

छुईखदान नगर को जल जीवन मिशन मे अविलंब शामिल किया जाए

बिजली विभाग की वसूली की जांच कर दोषियो पर कार्रवाई की जाए

नवजात की मौत पर संबंधित डॉक्टरो व अस्पताल पर एफआईआर हो और दोषियो को सज़ा मिले

सरकारी डॉक्टरों की अवैध प्रैक्टिस तत्काल रोकी जाए


प्रशासन अलर्ट लेकिन दबाव मे

प्रदर्शन के मद्देनज़र प्रशासन ने कार्यालय की सुरक्षा के लिए दो बैरिकेट लगाए थे जिन्हे प्रदर्शनकारियो ने तोड़ दिया इसके बाद एसडीएम के सामने ज्ञापन सौंपा गया कांग्रेस नेताओ ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनो के भीतर समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय में स्टेट हाइवे जाम कर अगला बड़ा आंदोलन किया जाएगा

कांग्रेस के नेतृत्व मे जनसंघर्ष तेज

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस द्वारा के नेतृत्व मे किसानो व कांग्रेसजनो ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार अगर नही जागी तो आंदोलन और तेज होगा कार्यक्रम प्रमुख रूप से सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे आकाशदीप सिंह गोल्डी कोमल साहू भीखम चंद छाजेड़ युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरीराज किशोर दास वैष्णव लाल टंकेश्वर ख़ुशरो नगर पंचयात अध्यछ गंडई प्रकाश  महोबिया पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल विनोद ताम्रकार मो अयूब कुरैशी संजू सिंह चंदेल कामदेव जंघेल दशमत जंघेल रामानंद साहू मनराखन देवांगन दीपक देवांगन संजय महोबिया ललित महोबिया  हेमंत वैष्णव प्रमोद सिंह ठाकुर उत्तम सिंह ठाकुर भुनेश्वर साहू रामानंद साहू विजय वर्मा  खेमलाल देवांगन लिखन जंघेल शैलेन्द्र जयसवाल आलोक यादव  चंद्र भूषण यदु वही  शेख नजारुद्दीन खान शैलेन्द्र दुबे मोहित रजक जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस के साथ हजारो की संख्या में किसान उपस्थित रहे वहीं एसडीएम ने सभी को इस बात का भरोसा जताया हर चीज की जांच की जाएगी और दोषियों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *