यातायात पुलिस द्वारा पुनः किया गया जागरूकता कार्यक्रम..

जागरूकता कार्यक्रम मे लगभग 90 वाहन चालकों को दी गई समझाइस
1 जुलाई से होगी यातायात नियम नहीं मानने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी…

खैरागढ़/(राशिद जमाल सिद्दिकी) पुलिस अधीक्षक  के सी जी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस एवं समस्त थाना /चौकी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओ से बचाव हेतु खैरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है,

दिनांक 29.06.2025 को यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा इतवारी बाजार खैरागढ़ मे छोटी, बड़ी, मध्यम वाहन चालकों को वाहनों के दस्तावेजों चेक किया गया,वाहन चलाते समय वाहन का पूर्ण दस्तावेज जैसे वाहन का बीमा,ड्रायविंग लाइसेंस,PUC, फिटनेस, RC सहित समस्त दस्तावेजों को रखने समझाइस दिया गया एवं दुर्घटनाओ को रोकने व मृत्युदर मे कमी लाने घायलों को गोल्ड़न आवर मे घायलों की मदद,

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर दोपहिया मे हेलमेट, चारपहिया मे सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने,राहवीर (गुड सेमेरिटन ), हिट एंड रन, दुर्घटना मे घायलो का नगद रहित इलाज के संबंध, आवारा मवेशियों को खुले मे न छोड़ने, विशेषकर मालवाहक मे यात्री परिवहन न करने,समस्त वाहनों मे दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस दिया.

यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा.निर्धारित मापदंड के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों का नियत धाराओं मे कार्यवाही कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्यवाही  संबंधित परिवहन विभाग को भेजकर की जा रही है निरंतर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान और आज दिनांक भी अंतिम रूप से सभी नागरिकों को समझाइश दी जा चुकी है कि एक जुलाई के पश्चात यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो उन पर सख़्ती से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत क़ानूनी कार्यवाही  की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *