
जांजगीर-चांपा/(रजनी मानिकपुरी) पुलिस की तत्परता से आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर विगत 03 वर्षो से करता रहा अनाचार

आरोपी द्वारा पीड़िता को अविवाहित होने का देता था झांसा जबकि आरोपी था पूर्व से विवाहित
पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था बार बार धमकी
आरोपी दिग्विजय दास महंत उम्र 37 वर्ष निवासी कृषि उपज मंण्डी रोड मोहलाईनभाठा थाना कटघोरा जिला कोरबा हाल मुकाम जिला पंचायत जांजगीर थाना जांजगीर,,,
