
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) बलरामपुर जिले के सेमरसोत जंगल क्षेत्र में गौवंश से भरी पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक बड़ी तस्करी का मामला सामने आया, जिसमें थाना प्रभारी टीआई भापेन्द्र साहू की त्वरित कार्रवाई और सतर्क नेतृत्व में 5 आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 1 विधि से संघर्षरत बालक को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
घटना की शुरुआत
दिनांक 17 जुलाई 2025 को प्रातः एक मोबाइल कॉल से सूचना प्राप्त हुई कि सेमरसोत जंगल में एक पिकअप वाहन नेशनल हाईवे के मुख्य मार्ग पर पलट गई है, जिसमें गौवंशीय पशु भरे हुए हैं और चालक मौके से फरार हो गया है।
सूचना मिलते ही टीआई भापेन्द्र साहू ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई शुरू की। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप (क्रमांक JH07M8499) में 6 भैंसें क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थीं, जिनमें से 1 की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
इस घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम तथा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
साजिश का खुलासा और घेराबंदी
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीआई भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिन्होंने घटनास्थल से मिले सुरागों और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
महज 12 घंटे में पुलिस ने इस पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया:
3 आरोपी बलरामपुर में भागने के दौरान पकड़े गए
1 आरोपी को राजपुर थाना क्षेत्र से
1 आरोपी और 1 नाबालिग को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में सामने आया नेटवर्क
पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि मुख्य आरोपी मोहम्मद वाजुल हक अंसारी (निवासी ग्राम ओदारी, झारखंड) ने बतौली व रघुनाथपुर क्षेत्र से 6 भैंसों को लोड कर झारखंड स्थित कत्लखाने ले जाने की योजना बनाई थी। वाहन को एक विधि संघर्षरत बालक चला रहा था, और साथ में अर्जुन दास और एक अन्य व्यक्ति बैठे थे।
आगे-आगे दो मोटरसाइकिलों में आरोपी वकील हक अंसारी और आलमगीर अंसारी पुलिस मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। वहीं आरोपी खुर्शीद अंसारी एक अन्य पशु तस्कर के साथ पिकअप से करीब 2 किलोमीटर आगे पायलटिंग कर रहा था।
जैसे ही पिकअप सेमरसोत जंगल के पास पहुंची, वाहन पलट गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
टीआई भापेन्द्र साहू की सतर्क निगरानी और तेज़ कार्रवाई के चलते सभी आरोपियों की पहचान कर 12 घंटे के भीतर उन्हें पकड़ लिया गया। घटना में प्रयुक्त पिकअप और दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेजा गया।
—
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण:
1. मोहम्मद वाजुल हक पिता मो. अमीरुद्दीन अंसारी, उम्र 25 वर्ष, ग्राम ओदारी, थाना बलरामपुर, जिला सरगुजा
2. अर्जुन दास पिता मोहन दास, उम्र 22 वर्ष, ग्राम ओदारी, थाना लुंड्रा, जिला सरगुजा
3. जियाउल हक पिता मो. अमीरुद्दीन, उम्र 32 वर्ष, ग्राम ओदारी, थाना लुंड्रा, जिला सरगुजा
4. आलमगीर अंसारी पिता फ़रियाद हुसैन, उम्र 22 वर्ष, ग्राम करचाली, थाना भंडरिया, जिला गढ़वा (झारखंड)
5. खुर्शीद अंसारी पिता अब्दुल जब्बार, उम्र 21 वर्ष, ग्राम करचाली, थाना भंडरिया, जिला गढ़वा (झारखंड)
—
टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में टीआई भापेन्द्र साहू के साथ उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुधीर तिर्की, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, नागेंद्र पांडे, आरक्षक सचिंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, दलसाय, बीरू पैकरा, सलीम आयाम, कुलदीप आदि की अहम भूमिका रही।
