
बलरामपुर/(शोएब सिद्दिकी) देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले CRPF के शहीद उप निरीक्षक जी. डी. नाबोर कुजूर की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बलरामपुर के शहीद पार्क में एक भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन CRPF बिलासपुर यूनिट की टीम द्वारा किया गया था। इस अवसर पर CRPF जवानों तथा जनप्रतिनिधियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

CRPF जवानों ने बताया कि उप निरीक्षक जी. डी. नाबोर कुजूर वर्ष 2000 में असम के नामतार क्षेत्र में ROP ड्यूटी पर तैनात थे। 18 जुलाई 2000 को उग्रवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के दौरान उन्होंने अद्भुत साहस और वीरता का प्रदर्शन किया। CRPF के जवानों ने उस मुठभेड़ में आतंकियों के हमले को विफल कर दिया, लेकिन इस संघर्ष में उप निरीक्षक जी. डी. नाबोर कुजूर वीरगति को प्राप्त हो गए।

उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर बलरामपुर के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वी.डी. त्रिपाठी, कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, CRPF जवान, और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के विशेष क्षण में CRPF द्वारा शहीद जी. डी. नाबोर कुजूर के परिवारजन को शाल एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। यह दृश्य उपस्थित जनों को भावविभोर कर गया और सभी ने standing ovation देकर परिवार के त्याग और शहीद के बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद जी. डी. नाबोर कुजूर के बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।


